संकल्प सवेरा परिवार विभाग में अब विधायक, स्वतंत्रता सेनानी और आरक्षित कोटे की सीट अब ऑन लाइन बुक नहीं हो पाएंगी। दरअसल, विभाग ने 3 हजार से ज्यादा बसों में ऑन लाइन बुकिंग की सुविधा शुरू किया था। उसमें आरक्षित सीट भी बुक हो जाती थी। ऐसे में कई बार हंगामा भी होने लगाता था। अब इससे बचने के लिए अब इन सीटो की पहले ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। जिससे कि कोई गड़बड़ी न हो सके।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में यात्रा के लिए सांसद, पूर्व विधायक, मान्यता प्राप्त पत्रकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र रक्षक सेनानी, दिव्यांगजन, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षक के लिए सीटें रिजर्व होती हैं। बसों में कुल पांच सीटें आरक्षित होती हैं। इसी श्रेणी के लोग इन सीटों पर सफर कर सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन इन सीटों के ओपन होने के चलते बुकिंग हो जाती है. कोई भी घर बैठे सीट बुक करा सकता है। ऐसे में यात्रा के दौरान जब आरक्षित श्रेणी के लोग सफर के लिए बस के अंदर पहुंचते हैं तो झगड़े की नौबत आ जाती है। इस तरह की दिक्कत न हो इसके लिए परिवहन निगम बस के अंदर आरक्षित सीटों को ब्लॉक कर देगा
12400 सीट नहीं हो पाएंगी बुक
अभी तक एसी और वोल्वो बसों में आरक्षित सीट बुक नहीं होता है। लेकिन अब यह व्यवस्था जनरथ बसों में भी लागू होने जा रही है। उप्र में मौजूदा समय 11200 बसें है। इसमें एसी बस 758 है। जनरल बस 3135 है, जिसमें ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू हुई है। एक बस में 4 सीट बुक नहीं होगा। ऐसे में कुल सीटों की संख्या 12400 होगी। इसमें विधानसभा और विधान परिषद के भूतपूर्व सदस्य भी सभी श्रेणी में एक सहवर्ती के साथ यात्रा कर सकते हैं, किलोमीटर की कोई बाध्यता नहीं है। बाकी लोगों केक लिए बाध्यता होती है













