क्रिकेट खेल रहा वैभव सिंह लापता

संकल्प सवेरा, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर पोस्ट कबूलपुर निवासी हरिश्चंद्र सिंह का 13 वर्षीय पुत्र वैभव सिंह उर्फ टीटू रविवार को गाव में बच्चों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था

और शाम तक घर वापस नही आया तो परिवार वाले खोजने लगे लेकिन नही मिला तो इसकी सूचना स्थानिय थाने पर दे दिए है।
जिस किसी को भी अगर यह दिखे परिजन को स्थानीय थाना जफराबाद को सूचित करें












