बंगाली फिल्म और टीवी एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा की 24 साल की उम्र में हुई मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है
संकल्प सवेरा। बंगाली फिल्म और टीवी एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा की 24 साल की उम्र में हुई मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। एंड्रिला शर्मा कैंसर सर्वाइवर थीं, लेकिन ब्रेन स्ट्रोक के बाद से पहले मल्टीपल हार्ट अटैक और फिर कार्डियक अरेस्ट आने के बाद उनकी मौत हो गई। एंड्रिला के फैंस और फैमिली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
ऐसा लग रहा है जैसे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को किसी की नजर लग गई है। एक के बाद एक कई हस्तियां कार्डियक अरेस्ट और किसी न किसी वजह से इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। पिछले दिनों हिंदी टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की कार्डियक अरेस्ट ने जान ली और अभी हाल ही बॉलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम का भी कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। इन दो बुरी खबरों से फैंस और इंडस्ट्री संभल भी नहीं पाई थी कि अब बंगाली एक्ट्रेस Aindrila Sharma की भी मौत हो गई। एंड्रिला शर्मा की मौत कार्डियक अरेस्ट से बताई जा रही है।
एंड्रिला शर्मा को दो बार कैंसर हुआ था और दोनों ही बार उन्होंने कैंसर को मात दे दी थी। लेकिन क्या पता था कि कार्डियक अरेस्ट उन्हें छीनकर ले जाएगा। एंड्रिला शर्मा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। बताया जा रहा है कि वह कोमा में थीं और उनकी सिंगर अरिजीत सिंह ने भी आर्थिक मदद की थी।
एंड्रिला शर्मा कैंसर सर्वाइवर थीं लेकिन एक नवंबर 2022 को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 नवंबर को एंड्रिला को मल्टिपल हार्ट अटैक आए, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट कर दिया गया था। उन्हें सीपीआर दिया गया। बताया कि एंड्रिला कि दिमाग में कुछ ब्लड क्लॉट बन गए हैं।
मात्र 24 साल की उम्र में एंड्रिला शर्मा की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं। एंड्रिला एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी थीं।












