पीयू एनएसएस के आधा दर्जन स्वयं सेवक बिलासपुर, छत्तीसगढ़ रवाना
कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
संकल्प सवेरा,करंजाकला। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के आधा दर्जन स्वयंसेवकों को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने हरी झण्डी दिखाकर 12 नवम्बर से 21 नवम्बर तक गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय कोनी, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित दस दिवसीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर में प्रतिभाग करने हेतु रवाना किया।
संबोधन में कुलपति ने सभी स्वयंसेवकों को शिविर अच्छे प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने की उम्मीद व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने सभी चयनित स्वयंसेवकों का परिचय कुलपति से कराया।
इस अवसर चयनित स्वयंसेवक/स्वयंसेविका आंचल मौर्या, लक्ष्मी गुप्ता, दीक्षा मिश्रा, विशाल यादव, मनीष पांडेय,सचिन सिंह तथा टीम का नेतृत्व कर रहे कार्यक्रम अधिकारी डॉ सोमारू राम,जगत नारायन सिंह,सहायक कुलसचिव बबिता सिंह,डॉ विनय कुमार वर्मा, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ अवधेश कुमार मौर्य,सर्वेश यादव आदि उपस्थित रहे।