मेट्रो झांकी को मिला पहला पुरस्कार
नवयुवक रामलीला एवं ऐतिहासिक भरत मिलाप समिति गौराबादशाहपुर द्वारा आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
संकल्प सवेरा, गौराबादशाहपुर (जौनपुर) अपने अनुशासन के लिए जानी जाने वाली गौराबादशाहपुर की रामलीला व भरत मिलाप वास्तव में ऐतिहासिक है। ऐसे ही आयोजनों से सनातन धर्म को स्थापित करने तथा भारत को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने में सहायता मिलती है।
उक्त बाते गौराबादशाहपुर के दया मैरिज हॉल में आयोजित नवयुवक रामलीला एवं ऐतिहासिक भरत मिलाप समिति द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिंसु’ ने कही।
विशिष्ट अतिथि अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत गौराबादशाहपुर अनुपम सिंह ने सभी झांकियो को भव्य एवम अतुलनीय बताया। सर्वोत्कृष्ट झांकी का पुरस्कार जिवली को मिला, पुरस्कृत होने वालो में नवीन साहू, धर्मेंद्र गुप्ता,
परमज्योति संस्था, सुजीत जयसवाल, अजीत सोनकर, टीम 07, शीशवंश सिंह इत्यादि रहे। संचालन अमित प्रजापति ने किया। अध्यक्षता कमलेश जी ने की। कार्यक्रम में नवीन साहू बबलू, हरिशंकर सेठ, अजीत सोनकर, अमित गुप्ता, पप्पू चौरसिया इत्यादि मौजूद रहे।












