पीड़ित परिवार से मिल आरोपितों की गिरफ्तारी को चौराहे पर किया प्रदर्शन
संकल्प सवेरा,खुटहन ( जौनपुर)9 नवंबर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी बुधवार को मेढ़ा गांव पहुंच गांव निवासी दीपक दूबे के द्वारा की गई आत्महत्या से ब्यथित स्वजनों से भेंट के बाद उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले एक एडवोकेट व उसकी महिला मित्र पर तत्काल कार्रवाई और उन्हें गिरफ्तार किए जाने तक आंदोलन चलाने का आश्वासन दिया। उसके बाद वहां मौजूद गजेन्द्रपुर गांव निवासी सुनील मिश्रा को भी उक्त एडवोकेट व उसकी महिला मित्र के द्वारा दी जा रही धमकी पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
उसके बाद वे दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ खुटहन चौराहे पर पहुंच गए। जहां सड़क पर बैठ पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर किशोर कुमार चौबे के द्वारा आरोपितों को बहुत जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद भी उन्होंने कहा कि घटना के एक सप्ताह बाद भी आखिर गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी। इंस्पेक्टर ने कहा कि घटना से संबंधित फोन का सीबीआर निकाला जा रहा है।
दीपक से अंतिम समय किस किस नंबरों पर बात हुई थी। प्रकाश में आते ही और भी लोग जो सामिल है।उनपर भी केस दर्ज होगा। गजेन्द्रपुर निवासी सुनील मिश्रा को धमकी देने के मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी भी बारीकी से जांच कराई जा रही है।
जाते जाते श्री त्रिपाठी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समुचित कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन को विवश होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अतुल दूबे, परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष अंतिम तिवारी, श्यामजी महराज,संजय दूबे,नारायण पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।












