मड़ियाहूं तहसील भारत एकता टाइम कार्यालय का हुआ शुभारंभ
पत्रकारिता जगत की बीते लम्हों ने लोगों को किया प्रभावित
संकल्प सवेरा,जौनपुर।मड़ियाहूं तहसील में नवनिर्मित भारत एकता टाइम्स कार्यालय का रविवार जौनपुर पत्रकार संघ अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम द्वारा शुभारंभ किया गया।
मड़ियाहूं तहसील के नवनिर्मित भारत एकता टाइम्स कार्यालय के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को रूबी निगम ने तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया
तथा पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अखबार में अच्छी लेखनी ही आपकी पहचान है जनता प्रिंट मीडिया अटूट विश्वास करती है। सच की भाषा प्रिंट मीडिया ही लोगों तक पहुंचाता है।
शब्दों का चयन जब हम करते हैं तो हमें या विशेष ध्यान देना चाहिए कि हमारे शब्द उस विशेष दृश्य को प्रदर्शित करता हो उसी शब्द को अच्छी लेखनी की श्रेणी में रखा जाता है। इसी क्रम में उन्होंने कोरोनावायरस की विकट परिस्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उस समय मीडिया ने अहम भूमिका निभाई जब जनता को जरूरत थी महामारी के समय आम जनता की बात अधिकारियों तक पहुंचाने में मीडिया का अहम भूमिका रहा। इसलिए आप सभी को पूरी ईमानदारी के साथ अपने इस छवि को सदा साफ सुथरा रखनी चाहिए।
पत्रकार की दो भूमिका अहम होती है एक तो जनता की समस्या शासन प्रशासन तक पहुंचाना तो दूसरी शासन-प्रशासन की नीतियों को लोगों तक पहुंचाना इन दोनों कड़ी में पत्रकार की अहम भूमिका होती है और हम सबको इसे ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसी परिस्थिति आ जाती है जब लोगों का विश्वास सब चीज खत्म हो जाता है
उस समय भी लोग मीडिया पर ही टकटकी लगाए बैठे रहते हैं इसलिए आप सब पर यह जिम्मेदारी है कि आप जनता का भरोसा और विश्वास हमेशा बनाए रखें और जनता की समस्या प्रशासन तक पहुंचाने का काम करें यही हम सब का कर्तव्य है और इसका हम सब को ईमानदारी के साथ पालन करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने पत्रकारों और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में मीडिया की अहम भूमिका होती है इस देश के नागरिक तथा पत्रकार होने के नाते हम सब का कर्तव्य बनता है देश का विकास सर्वोपरि रखें आगे बढ़ना चाहिए देश से भ्रष्टाचार और बुराइयों को खत्म करने में मीडिया अहम भूमिका निभाती है। पत्रकार सिर्फ अपने सम्मान के लिए कार्य करता है और वह सम्मान उसे तब प्राप्त होता है जब समाज में उसकी छवि साफ-सुथरी हो हम सबको हमेशा यह बात ध्यान में रखकर चलना चाहिए की चाहे कोई भी परिस्थित हो हमें अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे रामदयाल द्विवेदी जौनपुर पत्रकार संघ कोषाध्यक्ष ने लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि देश का चौथा स्तंभ मीडिया को माना जाता है और जनता आज भी मीडिया पर उस समय निगाहें गड़ाए रहती है जब जनता का विश्वास सब जगह से खत्म होने की कगार पर होता है। राजेश मौर्य ने कहा कि जनता का विश्वास आज भी प्रिंट मीडिया पर अधिक होती है इसलिए हम सबको अपने कर्तव्यों का हमेशा पालन करना चाहिए।
पत्रकारिता जगत के बीते पल की कहानियों ने लोगों को किया प्रभावित
उद्घाटन समारोह में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार डॉ राम सिंगार शुक्ल “गादेला” ने कहा कई वर्षों पहले जब टेक्नोलॉजी का विस्तार नहीं हुआ था। उस समय भी हम लोगों ने जनता की समस्या प्रशासन तक पहुंचाने की अहम भूमिका निभाई थी आज समाज में आधुनिक टेक्नोलॉजी के कारण पत्रकारों में वह जोश और उत्साह नहीं दिखाई पड़ता है।
पत्रकारों में शुरुआत में अधिक जोश और बाद में मध्य हो जाना बड़ी समस्या है
देवी सिंह ने कहा कि पत्रकार का अर्थ सदा एक स्तर से चलना हमेशा जनता और प्रशासन के बीच में उनकी नीतियों को एक दूसरे तक आदान-प्रदान करना, प्रिंट मीडिया की लेखनी पर जनता को विश्वास है।
इस आधुनिक काल में भी लोग प्रिंट मीडिया को महत्व इसलिए देते हैं की अखबार हमेशा पूर्ण जानकारी और सत्य तथ्य के साथ खबर को प्रकाशित करता है।
वरिष्ठ पत्रकार रामदयाल द्विवेदी ने पत्रकारों से उनके ईमानदारी और मेहनत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकार कभी भी धन के लिए नहीं बल्कि आत्मसम्मान और जनता के विश्वास के लिए काम करती है। जहां पर कोई भी नीतियां काम नहीं आती वहां मीडिया ही लोगों का विश्वास और उम्मीद बनकर उनका मदद करती है।
कार्यक्रम के अंत में भारत एकता टाइम्स के ब्यूरो प्रमुख ने मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र व मोमेंटम देकर सम्मानित किया और नए कार्यालय के शुभारंभ पर संवाददाताओं को बधाई दी कहा कि हमेशा क्षेत्र में हो रही समस्याओं को उजागर करने से ही लोगों का विश्वास प्राप्त हो सकता है इसलिए अपने कर्तव्य को निष्ठा और ईमानदारी के साथ हमेशा आप सभी को करना चाहिए।
कार्यक्रम अध्यक्ष रवि सिन्हा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का माल्यार्पण करके उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर ब्यूरो प्रमुख रितिक पांडेय ने कहा की हम कलम के सिपाही हैं हमारी लेखनी से किसी का अहित ना होने पाए इसका हमें ध्यान देना चाहिए और फर्जी समाचारों से दूर रहने की भी नसीहत दी
कार्यक्रम का संचालन कर रहे कृष्णकांत प्रजापति ने लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला संवाददाता रितिक पांडेय, मड़ियाहूं तहसील संवाददाता गंगेश निगम ,केराकत तहसील संवाददाता नवीन सिंह संवाददाता विकास सिंह, करंजकला संवाददाता विशाल विश्वकर्मा संवादाता राहुल गुप्ता मड़ियाहूं तहसील संवाददाता रवि केसरी संवाददाता आशोक दुबे, मुकेश मोदनवाल समेत अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।












