छेड़खानी के मामले में पीडित परिवार खटखटाया मुख्यमंत्री पोर्टल
मीडिया के संज्ञान में आने के बाद आरोपी के विरूद्ध हुआ मुकदमा दर्ज
सुइथाकला संकल्प सवेरा | प्रदेश सरकार भले ही एक भयमुक्त समाज की स्थापना के चाहे जितना भी जतन करले,पर कुछ प्रशासनिक नुमाइन्दे हाथी चाल में ही विश्वास रखते है|अपने ही धुन मे कार्यो को अन्जाम देते है| इसी तर्ज पर काम करने में सरपतहाँ पुलिस अपने को सिद्धहस्त कर रखी है|छेड़खानी के मामले में एक पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री पोर्टल को भी खटखटाना पड़ गया|आइए आप सभी का ध्यान सरपतहा पुलिस की तरफ ले चलते हैं|वाकिया थाना क्षेत्र के जंगीपुर गाव का है|
जंगीपुर गाव में बीते शुक्रवार शाम को कथित तौर पर एक नाबालिगा से छेड़खानी का मामला सामने आया|जिसमें आरोप है कि गाव के ही पड़ोस का लौकेश पुत्र विजय बहादुर द्वारा शौच को गई नाबालिगा उम्र7के कपड़े को फाड़कर छेड़खानी किया गया|नाबालिगा के वापसी में देरी होने पर जब उसकी मा मौके पर पहुची और नजारा देख शोर मचाई तो आरोपी मौके से फरार हो गया|मामले में पीड़िता के परिजनों द्वारा इलाकाई थाने के सरायमोहिऊद्दीनपुर पुलिस चौकी को तत्काल घटना की जानकारी दी गई|लेकिन पुलिस अपनी चाल में मस्त कोई भी कार्रवाई करने से बाज आई|
अन्ततः तीन दिन तक पुलिसिया कारनामे देखने के बाद पीड़ित पक्ष न्याय के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल तक का भी दरवाजा खटखटा डाला|उसी रात जब मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो पूछने पर प्रथमदृष्टया तो इलाकाई थाने के आका संजय सिंह ने पुलिस चौकी पर पल्ला झाड़ते हुए तैनात कर्मियों द्वारा सूचना न देने का हवाला दिया और तहरीर मिलने पर कार्रवाई किए जाने की बात कही|आनन फानन में पीड़िता के माता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी कर्तव्यपरायणता को सिद्ध किया|
फिलहाल उक्त वाकिया में पुलिस की भूमिका भयमुक्त समाज के लिए कितना कारगर है,यह एक विचारणीय पहलू है|












