नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहायतार्थ
श्री मद् भागवत कथा का आयोजन जौनपुर मे
जौनपुर संकल्प सवेरा । अगले माह जौनपुर मे श्रीमदभागवत कथा का आयोजन नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहायतार्थ कथा व्यास भागवत मर्मज्ञ डा, संजय कृष्ण सलिल जी महराज द्वारा 17से23 नवम्बर ज्वेलर्स व्यवसायी नन्हे लाल वर्मा ने रखा है ।
बता दे कि उक्त कथा जौनपुर के सद् भावना पुल स्थित 91,6गोल्ड पैलेस के बगल मे ही रखा गया है कथा का समय शाम 4से 7 है जिसका सीधा प्रसारण शुभ चैनल पर 17 व 18 तथा 19 से 23 नवम्बर सत्संग चैनल पर किया जाने वाला है इसी कथा का विशेष प्रसारण संस्कार चैनल पर भी किया जाने वाला है ।
ग़ौरतलब है कि नारायण सेवा संस्थान उदयपुर दिव्यान्गो की सेवा मे अग्रसर संस्थान है । कथा से एकत्रित दान धनराशि दिव्यान्गो के लिए कृत्रिम अंग,शल्य क्रिया,दवाईया ,ह्वीलचेअर ,साइकिल व जरूरत मंदो की सेवा मे ख़र्च की जाती है ।जिससे दिव्यान्ग जन जीवन को बोझ नही बल्कि अपने पैरो पर खडा होकर आत्म निर्भर बन कर समाज के प्रति समर्पित सेवाये प्रदान करने के योग्य बन सके ।
जीविकोपार्जन के सहायतार्थ उन्हे हर सम्भव मदद जैसे सिलाई मशीन,कम्प्यूटर प्रशिक्षण इत्यादि भी
प्रदान की जाती है ।सभी भक्तगण इस कथा का श्रवण कर पूण्य लाभ का भागी बन सके ऐसा अनुरोध आयोजक ने सभी से किया है । इस कथा की अन्य जानकारी हेतु शिक्षक राकेश सिंह के भ्रमण ध्वनि 9324037894 पर प्राप्त की जा सकती है ।