वेक्टरजनित बीमारियों के मरीजों की सूचना दें निजी चिकित्सक: सीएमओ
सूचना न मिलने से निरोधात्मक कार्रवाई करने में हो रही असुविधा
बीमारी को रोकने में मांगा सहयोग, दस्तक टीम का करें सहयोग
![]()
जौनपुर,संकल्प सवेरा। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि वेक्टर जनित बीमारियों का उपचार व जांच करने वाले निजी चिकित्सालय व पैथोलॉजी अपने रोगियों की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को अवश्य दें। इससे क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई करने में आसानी होगी।
स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य के तहत समय-समय पर मच्छरों के प्रजनन स्रोतों को नष्ट करने, मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराने, बुखार के रोगियों का सर्वे कराने और स्वास्थ्य शिक्षा सहित कई अन्य कार्य करता है।
सीएमओ ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के माध्यम से भी जिले के सभी निजी चिकित्सकों/पैथालॉजी को सूचित किया गया है।
अभी तक निजी चिकित्सकों से कुल छह रोगियों के बारे में सूचना मिली है। इसके विपरीत राजकीय चिकित्सालयों से काफी संख्या में धनात्मक रोगियों के बारे में सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सालयों/पैथालॉजी में जो भी एनएस-1 धनात्मक रोगी मिलते हैं। इसकी सूचना तथा सैम्पल दोनों सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध करा दें। साथ ही रोगियों का सैम्पल बीएचयू भेजकर एलाइजा जांच से पुष्टि करा लें ।
निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए रोगी की सूचना और सैम्पल जिला मलेरिया अधिकारी भानु प्रताप सिंह के पास भेजें। सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि वह फुल आस्तीन के कपड़े पहनें, मच्छरदानी लगाकर सोएं, सात से 21 अक्टूबर के बीच घर-घर भ्रमण करने वाली दस्तक टीम का सहयोग करें।












