मेराज के मौत के कयासों पर लगा विराम
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करेण्ट से मौत होने की हुई पुष्टि
सुइथाकला,संकल्प सवेरा |गुरूवार सुबह क्षेत्र में मछली पकड़ने गए युवक मेराज की हुई मौत को लेकर लगाए जा रहे तमाम कयासों पर गुरूवार देर शाम विराम लग गया|पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सको ने करेण्ट से मौत होने की पुष्टि की|बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने लाश को दफन कर दिया|
बता दे कि बुधवार दोपहर मछली पकड़ने गए क्षेत्र के बघरवारा गाँव निवासी24वर्षीय युवक मेराज की लाश गुरूवार सुबह कोईरीपुर गाॕव के तालाब में पायी गयी थी|जिसे लेकर गाॕव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों द्वारा कार्रवाई की माॕग की जा रही थी|बहरहाल काफी जद्दोजहद के बाद क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए लाश ले जाने देने को तैयार हुए|
फिर भी मामले में सुरागरशी को लेकर परिजनों की माँग पर थानाध्यक्ष द्वारा जिले से डाग स्क्वाड टीम को भी मौके पर बुलाकर मदद ली गई,पर डाग स्क्वाड टीम भी किसी नतीजे पर नहीं पहुँच सका|बहरहाल गुरूवार देर शाम हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले में लोगों द्वारा लगाए जा रहे तमाम कयासों पर विराम सा लगा दिया|रिपोर्ट में चिकित्सको द्वारा करेण्ट से मौत होने की पुष्टि की गई|
अग्रिम कार्रवाई के मामले में थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा रात में ही लाश को दफन कर दिया गया| यदि परिजन तहरीर देंगे तो मामले में बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा|











