मड़ियाहूं का प्रसिद्ध भरत मिलाप सकुशल वातावरण में संपन्न
मड़ियाहूं संकल्प सवेरा जौनपुर मड़ियाहूं तहसील का ऐतिहासिक भरत मिलाप शुक्रवार की भोरमें सकुशल शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। रावण वध के बाद अयोध्या लौटने पर जब चारों भाई 4:00 बजे भोर में एक दूसरे के गले से गले मिले तो दर्शकों की आंखें सहज ही सजल हो गई। चारों तरफ का वातावरण जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो गया। पूरी रात भर मेला चलता रहा करीब 50,000 की भीड़ मेले में रही। चारों सड़कें खचाखच भरी हुई थी
तमाम कमेटियों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई थी जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। मेले में नियंत्रण के लिए मजिस्ट्रेसी प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों एक साथ मिलकर के मेले की शांति व्यवस्था पर नजर बनाए रखे थे। पूरी रात उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं सुश्री अर्चना ओझा अपने सहयोगी तहसीलदार मड़ियाहूं राम सुधार नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह इंदु प्रकाश यादव प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ज्ञान चंद्र मौर्य आदि के साथ मेले में चक्रम भ्रमण करती हुई नजर आई।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह मेले में चेक भ्रमण करते रहे ।और अपने मातहतों को निर्देश भी देते रहे। प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं ओम नारायण सिंह अपने सहयोगियों एवं बाहर से आई हुई फोर्स को लेकर के पूरे रात भर मेले में चक्र भ्रमण करते रहे और राम भरत जब गले से गले मिल रहे तो वहां भी मौजूद रहे।
प्रशासन की मेहनत का परिणाम रहा कि भरत मिलाप का मेला शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू चंदन केसरी अपने सहयोगियों को लेकर प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए नजर आए।












