जौनपुर ,संकल्प सवेरा। विकास खंड करंजाकला के अंतर्गत इंग्लिश मीडियम विद्यालय लाडलॆपुर में आशा ट्रस्ट के सहयोग से ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ हैंडवाश कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क साबुन वितरण किया गया।
सोशल एक्टिविस्ट रमेश यादव ने कहा कि स्वच्छ रहने से हम स्वस्थ रहेंगे, स्वच्छ रहने से मन में अच्छे विचार आते हैं, स्वच्छ रहने से लोगों की संगत एवं साथ बढ़ता है, स्वच्छ रहने से हमारे अंदर पॉजिटिव सोच विकसित होते हैं। ऐसे में सभी बच्चों को साफ सफाई से रहने के लिए प्रेरित किया बच्चों को हाथ धुलने के तौर तरीके बताये ।
प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार पांडेय ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है सभी बच्चों को स्वच्छता से होने वाले फायदे को बताया तथा बच्चों के बीच स्वच्छता के संदेश, शिक्षा अधिकार कानून से संबंधित हैंड बिल वितरण किए गए हैंडवॉश का डेमो करके बच्चों को दिखाया गया।
इस अवसर शिक्षक तस्लीम हैदर ,निरुपमा , आंचल, आसमा अंसारी ,अनुष्का मौर्या, सौम्या सिंह ,शीला यादव, कमलेश यादव शिक्षामित्र आदि सहित शिक्षक उपस्थित रहे












