प्रबंधक महासंघ ने परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव
मांगे न माने जाने पर दी आंदोलन की चेतावनी
अनायास छात्रों पर थोपी गई पेनाल्टी हटाने की मांग
![]()
करंजाकला,संकल्प सवेरा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्ववित्त पोषित प्रबंधक महासंघ के पदाधिकारियों ने परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया और पेनाल्टी हटाने की मांग की। अगर पेनाल्टी ना हटाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
स्ववित्त पोषित प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह का घेराव कर लिया और उनसे कहा कि जो प्रथम सेमेस्टर में रिजल्ट बनाने में त्रुटियां हुई हैं उसे सुधार किया जाए । आधे अधूरे रिजल्ट को पूर्ण किया जाए।
प्रबंधक महासंघ का आरोप है कि छात्रों ने फार्म सही भरा और प्रवेश पत्र में कोई अन्य विषय दे दिया गया । विश्वविद्यालय अपनी गलती को छात्रों पर थोप रहा है । छात्रों पर पेनल्टी लगा दी है। जिसमें करीब पांच हजार छात्र फंसे हुए हैं। प्रति छात्र एक हजार की पेनाल्टी कहां से देंगे ।जिसका महासंघ विरोध करता है और पेनाल्टी हटाने के साथ रिजल्ट को सुधारने की मांग करता है।
यह चेतावनी देता है कि अगर एक हफ्ते के अंदर निर्णय नहीं हुआ तो प्रबंधक महासंघ आंदोलन करेगा और धरना-प्रदर्शन पर उतरेगा, जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेगा। इस बारे में 21 सितंबर को प्रत्यावेदन उच्च शिक्षा मंत्री को भी मिलकर दिया जायेगा।
इस बारे में परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने कहा कि परीक्षा समिति का निर्णय है कि जिन छात्रों के विषय में अदला बदली हुई है,उसे एक हजार की पेनाल्टी लगाकर तब संशोधन किया जाएगा ।
उधर स्ववित्त पोषित महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी ने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी जाएंगी तो सभी प्रबंधक परिसर में धरने पर बैठेंगे। इस अवसर पर संरक्षक अशोक दुबे, रत्नेश तिवारी, सरद सिंह उमेश यादव, रामप्रवेश गौतम, रामचंद्र ,मुन्नेलाल, रामानंद मौजूद रहे।












