कम राशन मिलने पर हुए प्रदर्शन पर जांच करने पहुचे पूर्ति निरीक्षक
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा।धर्मापुर के ग्रामीणों द्वारा कोटेदार पर मानक से कम राशन देने का आरोप लगाते हुए पंचायत भवन पर किये गए प्रदर्शन को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। पूर्ति निरीक्षक पंचायत भवन पर पहुचकर कार्डधारकों से एक- एक कर कर के बयान लिया।
बता दें कि रविवार को धर्मापुर गांव के कार्डधारकों ने गांव के कोटेदार पर मानक से कम राशन देने का आरोप लगाते हुए पंचायत भवन पर पहुचकर प्रदर्शन किया गया था। सोमवार शाम को पूर्ति निरीक्षक धर्मापुर रत्नेश श्रीवास्तव ग्राम पंचायत धर्मापुर के पंचायत भवन पर कोटेदार द्वारा कम राशन दिए जाने की जांच करने पहुचे। पूर्ति निरीक्षक के पहुचने की जानकारी होते ही गांव के 60 से 70 लोग पंचायत भवन पर पहुच गए।
पूर्ति निरीक्षक ने ग्राम पंचायत धर्मापुर के कार्डधारक चनरावती देवी, छाया देवी, शिव कुमार, जय हिन्द निषाद, सूरज गुप्ता, दिनेश कुमार, शिव पूजन, राम मूरत मौर्या, प्रहलाद मौर्या, विद्या व राजदेव सहित कई लोगो से एक- एक कर के कोटेदार द्वारा कम राशन दिए जाने के आरोप पर बयान लिया। पूर्ति निरीक्षक लगभग दो घण्टे तक पंचायत भवन पर रुककर जांच की प्रक्रिया किए।
जांच के बारे में पूछे जाने पर पूर्ति निरीक्षक धर्मापुर रत्नेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोटेदार द्वारा काम राशन दिए जाने की जानकारी पर गांव के पंचायत भवन पर पहुचकर एक- एक कर के लोगो से बयान लिया गया है। रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जा रही है।












