खेतासराय,संकल्प सवेरा शाहगंज ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्रों की हालत बदतर हो गई है।दो स्वास्थ्य केंद्रों पर चार महीने से डाक्टर ही नहीं हैं। इनमें एक स्वास्थ्य केंद्र फार्मासिस्ट तो एक सिर्फ वार्ड ब्वॉय के भरोसे चल रहा है। ऐसे में मरीजों को झोलाछाप डाक्टरों या मंहगे निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के अंतर्गत चार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। जिसमें बीबीगंज, मदरहा, ताखा और सोंगर स्वास्थ्य केंद्र आते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर डा.रमेशचंद्रा मात्र एक डाक्टर हैं। जो सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी हैं। लगभग चार माह पहले पीएचसी सोंधी पर रहे चिकित्साधिकारी डा.मसूद खान का स्थानांतरण हो जाने के बाद यहां सिर्फ प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.रमेश चंद्रा पर पूरा दारोमदार आ गया।
इस बीच यहां के फार्मासिस्ट का भी तबादला हो गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी को हर दिन सरकारी कामकाज निपटाने और मीटिंग आदि में शामिल होने में चला जाता है। ऐसे में डा.विवेकानंद कुशवाहा को सीएचसी मिहरावा से सोंधी पर हफ्ते में दो दिन लगा दिया गया। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदरहा के फार्मासिस्ट को को बुला लिया गया। बीबीगंज और मदरहा में भी कोई डाक्टर नहीं है।
बीबीगंज का स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेदारी फार्मासिस्ट संतोष कुमार सोनी को निभाना पड़ रहा है। वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदरहा के फार्मासिस्ट सुधांशु यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर तैनात कर दिए जाने से यहां सिर्फ वार्ड ब्वॉय के भरोसे छोड़ दिया गया












