संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता मिला किशोर, मौत
शाहगंज,संकल्प सवेरा जौनपुर। क्षेत्र के बडा़गांव बख्तरा में शुक्रवार सुबह एक किशोर संदिग्ध हालत में का लटकता मिला|जिसकी मौके पर ही मौत हो गई|घटना की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उक्त गांव निवासी राजेश बिंद का 14 वर्षीय पुत्र देवानंद बिंद रोज की तरह गुरुवार की रात घर में भोजन करने के बाद सोने के लिए घर के बाहर बरामदे में चला गया। शुक्रवार सुबह जब पिता राजेश बाहर निकला तो बरामदे के टीनशेड में लगे लोहे की पाइप पर रस्सी के सहारे बेटे को लटकता देख उसके होश उड़ गये।
पिता की चीख पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में किशोर को स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा रहा।












