नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढी
भाजपा समेत अन्य पार्टियां को जिताऊ प्रत्याशी की तलाश
मोर्य समाज से प्रत्याशी बनाने पर चल रही है चर्चा
जौनपुर,संकल्प सवेरा। जौनपुर के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई है ।भाजपा के पदाधिकारी जिताऊ प्रत्याशी को लेकर मंथन शुरू कर दिया है और ओबीसी समाज से मोर्य समाज पर दांव लगा सकती है ।
जौनपुर के नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई। अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशी अभी से गोटिया फिट करने मे जुटे हैं । टिकट पाने की होड़ में बङे नेताओ के दरवाजे पर मत्था टेकना शुरू कर दिया
चर्चा है कि भाजपा मोर्य समाज से प्रत्याशी उतार सकती है। क्योंकि उसे जिताऊ प्रत्याशी की तलाश है । जिसमें जबकि करीब एक दर्जन लोग भाजपा से टिकट पाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के दरवाजे की घंटी बजा रहे हैं , अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर सपा पुरानी गलती तो दुहराना नहीं चाहती और वह इस बार भी जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में संगठन को निर्देशित कर दिया है कि सदर नगर पालिका सीट पर जातीय समीकरण का को देखते हुए जिताऊ प्रत्याशी का पर ही टिकट देने की मुहर लगाएगी ।
वहीं बसपा फिर पुराने चेहरे पर ही दांव लगा सकती हैं क्योंकि बसपा से लगातार दिनेश टंडन चुनाव जीतते आ रहे है। हालांकि महिला सीट होने पर उनकी पत्नी फिर बसपा से चुनाव जीती ।
इस बार चर्चा है कि जौनपुर नगर पालिका परिषद की सीट ओबीसी कोटे में भी जा सकती है।












