तकनीकी का सदुपयोग करते हुए आगे बढ़े युवा: बृजेश सिंह
![]()
जौनपुर,संकल्प सवेरा। आधुनिक समाज एक तकनीक आधारित समाज है इस कारण प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में छात्रों को तकनीक से जोड़ने के लिए प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किया जा रहा और युवाओं को इसका सदुप्रयोग करते हुए आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
ये बाते राष्ट्रीय पीजी कॉलेज जमुहाई में आज स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में विधानपरिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने कही। कार्यक्रम का प्रारंभ विधानपरिषद सदस्य के स्वागत एवं माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के अगले क्रम में छात्रों द्वारा सरस्वती बंदना के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश पांडेय ने विधानपरिषद सदस्य बृजेश सिंह को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कला संकाय के डीन प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने कहाकि हम सभी को तकनीक के साथ जुड़ते हुए एक नए डिजिटल भारत का निर्माण करना है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश पांडेय ने आए हुए अतिथियों के प्रति महाविद्यालय परिवार की तरफ आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह एक दूरदर्शी योजना है।












