संकल्प सवेरा, जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य भवन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जौनपुर को 257 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे और निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि का निरीक्षण करने के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। वहीं करीब सवा दो घंटे तक जिले में रहेंगे
जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में दो घंटे 25 मिनट तक रहेंगे। वह वाराणसी से सुबह दस बजे पूर्वांचल विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। वहां से हेलिपैड पहुंचेंगे और दस बजकर दस मिनट पर उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचेंगे। दस बजकर 25 मिनट पर मेडिकल कॉलेज से रवाना होंगे और दस बजकर 35 मिनट पर पचहटिया में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करेंगे। 11 से 12 बजे तक पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। यहां 241 करोड़ रुपये की 90 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। इसमें 13.44 किमी की सड़कों का शिलान्यास है और कुछ अन्य कार्य भी शामिल हैं। इसी तरह करीब 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पण में 19 किमी की सड़कों सहित कुल 26 काम है
राज्यमंत्री ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पंचहटिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टेंट व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, सहित अन्य का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। अधिकारियों से कहा कि आपस मे समन्वय रखते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराएं। इस मौके पर सीडीओ सीलम साईं तेजा, एडीएम वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश आदि मौजूद थे।
अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी, रात तक हुआ काम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन बृहस्पतिवार की रात तक पसीना बहाता रहा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जहां व्यवस्थाओं केे मुकम्मल करने में जुटे रहे वहीं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे रहे। देर रात तक यहां टेंट, कुर्सी लगाने का काम चलता रहा












