प्रजापति समाज के अध्यक्ष बनाये गये राहुल प्रजापति
तमाम स्वजातीय बंधुओं ने स्वागत करते हुये कहा- इनके नेतृत्व में मजबूत होगा प्रजापति समाज
जौनपुर,संकल्प सवेरा। नगर के शेखपुर स्थित पवित्र फ्लैक्स में चक्रदूत प्रजापति समाज द्वारा जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें नगर के मियांपुर निवासी राहुल प्रजापति पुत्र अनिल प्रजापति को प्रजापति समाज द्वारा चक्रदूत प्रजापति समाज का जिलाध्यक्ष बनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुम्बई से प्रकाशित हिन्दी दैनिक उत्तर शक्ति के सम्पादक ओम प्रकाश प्रजापति ने राहुल प्रजापति को बधाई देते हुये कहा कि आज प्रजापति समाज को राहुल जैसे तेज-तर्रार एवं जुझारू युवा की जरूरत थी जो आज पूरी हुई।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी शिवशंकर प्रजापति व सोमारू राम प्रजापति एडवोकेट ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई दिया। इसी क्रम में सुधाकर प्रजापति एडवोकेट विधिक सलाहकार, अजय प्रजापति एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष, रोहित प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी, दयाशंकर प्रजापति नगर अध्यक्ष, लालजी प्रजापति नगर उपाध्यक्ष, आनन्द प्रजापति नगर मीडिया प्रभारी,
मुकेश प्रजापति तहसील मड़ियाहूं अध्यक्ष बनाये गये। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल प्रजापति को प्रजापति महासभा जौनपुर के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रजापति व महाराजा दक्ष प्रजापति संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय प्रजापति ने राहुल प्रजापति को बधाई देते हुये कहा कि राहुल प्रजापति के नेतृत्व में प्रजापति समाज में एकता की क्रान्ति आयेगी। चक्रदूत प्रजापति समाज के जिला महासचिव ब्रह्मदेव प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष मोहन लाल प्रजापति, जिला संगठन मंत्री डा. संजीव प्रजापति ने कहा कि भारतीय प्रजापति शीर्षक, सुधारक, संत राम सुभीख प्रजापति ने अपने जीवन में कहा था कि 21वीं शताब्दी में सन् 21 से सम्पूर्ण भारत में कुम्भार क्रान्ति आयेगी, सभी कुम्भार समाज के लोग अपने नाम के आगे प्रजापति लगायेंगे।
अब संत राम सुभीख प्रजापति का सपना पूरा होने जा रहा है। उनका सपना था कि भगवान दक्ष प्रजापति व डा. रत्नप्पा कुम्भार की जयंती धूमधाम से मनायी जाय। इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल प्रजापति ने समाज से अपील किया कि आगामी 15 सितम्बर को जौनपुर के प्रेक्षागृह में डा. रत्नप्पा कुम्भार की जयंती मंे आप सभी सादर आमंत्रित हैं। डा. रत्नप्पा कुम्भार की जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी। चक्रदूत प्रजापति समाज की पूरी टीम तन, मन, धन से इस कार्यक्रम को सफल बनायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चन्द्र प्रजापति व संचालन चक्रदूत प्रजापति समाज के जिला सचिव संजय प्रजापति ने किया। अन्त में कार्यक्रम अयोजक/ संरक्षक चन्द्रशेखर प्रजापति व अध्यक्ष/संस्थापक महेन्द्र कुमार प्रजापति ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर महाराजा दक्ष प्रजापति संघर्ष समिति के महासचिव धर्मेन्द्र प्रजापति, भागीदारी पार्टी पी के जिला कोषाध्यक्ष सावन प्रजापति, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला कारागार सचिव सर्वेश सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी राम पलट प्रजापति, संतोष यादव एडवोकेट, दीनानाथ राय एडवोकेट, दर्शन गौतम एडवोकेट, महेश यादव, पंकज जायसवाल, जस्ट डान्स फाउण्डेशन के संचालक कृष्णा पंडित, प्रमोद सेठ, प्रदीप निषाद, आदर्श प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।