ऐतिहासिक श्रीराम लीला समिति का प्रशासनिक बैठक संपन्न
उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
शाहगंज,संकल्प सवेरा / जौनपुर ऐतिहासिक श्रीराम लीला समिति द्वारा अधिकारियों की बैठक आयोजित हुआ। बैठक में आगामी 21 सितंबर से प्रारंभ होकर 19 दिन तक अनवरत चलने वाली श्रीराम लीला मंचन, दशहरा एवं भरत मिलाप मेले की तैयारियों में आने वाले समस्याओं के निवारण हेतु सोमवार की देर शाम रामलीला भवन पर संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी नीतीश सिंह ने किया। संचालन फिरतुराम यादव ने किया। अध्यक्ष रामनारायन अग्रहरि ने सभी का आभार व्यक्त किया।
क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, चिकित्सा अधीक्षक रफीक फारूकी, उपखंड अधिकारी विद्युत रौशन जमील, अवर अभियंता भानु प्रताप सिंह, नगर पालिका लिपिक श्रीराम शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य आदि की उपस्थिति में उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह द्वारा प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के सम्मुख पुष्पार्पण करने के साथ ही कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
बैठक में अध्यक्ष राम नारायण अग्रहरि, घनश्याम जायसवाल, श्यामजी गुप्ता, इंदुनाथ पांडेय अन्य द्वारा आगामी मेले के आने वाली प्रमुख समस्याओं की तरफ सभी अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया। उपजिलाधिकारी द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए मेला क्षेत्र के निर्धारित मार्गों पर बिजली विभाग को सर्वे करा कर समाधान करने, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका द्वारा सड़कों का मरम्मत करवाने व अग्निशमन की व्यवस्था,
चिकित्सकों द्वारा मेला क्षेत्र में उचित चिकित्सा उपचार की व्यवस्था, पुलिस द्वारा समुचित सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। वहीं क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि विभाग पूरे मंचन के दौरान सजग व सतर्क है। लीला मंचन में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से महामंत्री विनोद अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, अजय अग्रहरि, लालचंद विश्वकर्मा, कमलेश अग्रहरि, भजन प्रमुख कैलाशनाथ, नीरज अग्रहरि आदि मौजूद रहे।