मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर डीएम एसपी ने किया स्थली निरीक्षण
प्रधानाचार्य को खामियां में सुधार लाने की नसीहत दी
शहर से पूर्वांचल विश्वविद्यालय तक टूटी सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया
जौनपुर,संकल्प सवेरा । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावित दौरा 9 सितंबर को है। जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया। डीएम एसपी अन्य प्रशासनिक अधिकारियो ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया और लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावित दौरा की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, सीडीओ सीलम साईं तेजा एवं अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में पहुंचे। हेलीपैड का स् निरीक्षण किया ।इसके बाद इंदिरा गांधी स्टेडियम के मैदान में निरीक्षण किया और हेलीपैड स्थल बनाने को लेकर चर्चा किया गया। उसके बाद निर्माणाधीन उमानाथ सिंह स्वयंशासी महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज में पहुंचे। निर्माण कार्यों के साथ पठन-पाठन व्यास्थाओ का जायजा लिया ।
वहां प्रधानाचार्य शिवकुमार कुमार को खामियों में सुधार लाने का निर्देश दिया कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर निर्माण एजेंसियों के जिम्मेदार गायब मिले। जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई ।सीएम के औचक दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसके अलावा डीएम ने टूटी सड़कों को भी दुरुस्त कराने का उन्होंने जिम्मेदार एजेंसियों को निर्देश दिया है । बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण करेंगे।ज्ञान इसके अलावा मुख्यालय पर किसी प्रशासनिक अधिकारियो के साथ मीटिंग करेंगे। और विकास कार्यों का प्रगति रिपोर्ट लेंगे। हालांकि मेडिकल कॉलेज में सभी बिंदुओं पर साफ सफाई तैयारी करने का निर्देश दिया।