एडमिशन में फर्जीवाड़े को लेकर छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
आरक्षण नियमों को तोड़कर बीसीए में किया गया एडमिशन
सुविधा शुल्क लेकर एडमिशन करने का लगाया आरोप
जौनपुर,संकल्प सवेरा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एडमिशन में फर्जीवाड़े को लेकर छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा और आरक्षण नियमों को तोड़कर एडमिशन करने का आरोप लगाया। एडमिशन प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय बीसीए के इंट्रेंस एग्जाम के बाद 100 सीटों पर मेरिट के लिए प्रवेश लिया जाना था। लेकिन आरक्षण नियमों को तोड़कर एडमिशन में फर्जीवाड़ा किया गया और 2 दर्जन से अधिक एडमिशन सुविधा शुल्क लेकर किया गया । मेरिट में आए हुए छात्रों को निराश लौटना पड़ा। छात्र नेता रजनीश मिश्रा के नेतृत्व मे छात्रो ने कुलपति को ज्ञापन देते हुए कहा कि बीसीए में आरक्षण नियमों को तोड़कर एडमिशन लिया गया ।चहेतो का एडमिशन कर भारी फर्जीवाड़ा किया गया है। जिसकी जांच कराई जाए और एडमिशन प्रक्रिया निरस्त की जाए ।
आरक्षण के अनुसार प्रवेश लिया जाए। छात्रों ने धमकी दी अगर यह मामला पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उधर विभागीय सूत्रों का कहना है कि बीसीए में कुल 110 सीटों पर प्रवेश लिया जा रहा है जिसमें ईएसडब्ल्यू समेत कुल 24 सीटें अभी खाली हैं, जिसमें चहेतों को का प्रवेश लिया जा रहा है और मेरिट में रहने वाले छात्रों से भेदभाव किया जा रहा है। और विभाग के लोग सेटिंग गेटिंग पर सुविधा शुल्क लेकर आरक्षण नियमों को ताक पर रखकर एडमिशन किया जा रहा है।
—- वर्जन
प्रवेश नियमावली बना कर दे दी गई थी अगर शिकायत है तो उसकी पूरी तौर पर जांच कराई जाएगी एडमिशन गलत नहीं होना चाहिए फिर हाल छात्रों की शिकायत है तो मामले को संज्ञान में लिया जाएगा
प्रो. रजनीश भास्कर
संयोजक -प्रवेश प्रकोष्ठ
पूर्वांचल विश्वविद्यालय