केराकत के निगम पहलवान ने डीएलडब्लू वाराणसी के भीम पहलवान को दिखाया आसमान
तीज के अवसर पर धर्मापुर में हुई कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन।
संकल्प सवेरा,गौराबादशाहपुर।धर्मापुर तीज के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें केराकत के निगम पहलवान ने वाराणसी डीएलडब्लू के भीम पहलवान को चित्त कर प्रतियोगिता को अपने नाम किया।
राजबहादुर सतमेसरा ने बनारस के शंकर को चित्त किया तो जौनपुर के सौरभ ने डीएलडब्लू बनारस के पहलवान प्रज्वल को चित्तकर कुश्ती प्रतियोगिता जीती। एकौनी के अभिषेक ने बनारस के लखन पहलवान को हराया तो धर्मापुर के सूरज ने सरैया के गोलू को चित्त किया।
वाराणसी के आशीष और धर्मापुर के धीरज की कुश्ती बराबरी पर छूटी इस प्रतियोगिता में कुल 50 कुश्ती लड़ी गई।
प्रतियोगिता का आरंभ पूर्व सांसद धनंजय सिंह व पूर्व विधायक जफराबाद डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बारी- बारी से किया।
रेफरी की भूमिका में अशोक सोनकर, सुभाष यादव और वेद प्रकाश मौजूद रहे।
इस दौरान पूर्व चैयरमैन दिनेश टण्डन, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रवीण सिंह बबलू, ग्राम प्रधान जयहिन्द यादव, धर्मेंद्र यादव कोच, नरेंद्र यादव, सुभाष पाल, कमला यादव, धीरेंद्र निषाद व विकास सिंह आदि मौजूद रहे।













