अधिवक्ता उस्मान अली ने संयुक्तमंत्री/ सहमंत्री पद हेतु किया नामांकन
जौनपुर,संकल्प सवेरा। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ बार एसोसिएशन जौनपुर की तिथि घोषित होते ही आज काफी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसी क्रम में अधिवक्ता उस्मान अली ने संयुक्तमंत्री/ सहमंत्री पद के लिए पर्चा दाखिला किया।
एडवोकेट उस्मान अली ने बताया कि मैं अगर जीतकर मैदान में आता हूं तो सबसे पहले मेरी प्राथमिकता होगी कि बार की वेबसाइट पुनः चालू की जाए,
और अधिवक्ताओं के हित के लिए हमेशा तत्पर और तैयार रहूंगा। किसी भी तरीके से कोई भी समस्या अधिवक्ता साथियों को आती है तो मैं उसके समाधान के लिए जी जान लगा दूंगा।
इस मौके पर पद्माकर उपाध्याय सैयद जैगम इमरान जैदी एडवोकेट,समीर,राशिद सहित वरिष्ठ अधिवक्ता लोग उपस्थित रहे।













