आवास के लाभार्थी पूरा करा लें निर्माण अन्यथा होगी कार्रवाई:बीडीओ
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा । बीडीओ काशी नाथ सोनकर ने ब्लॉक क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों में पहुचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने आवास के लाभार्थियो को जल्द से जल्द आवास बनवा लेने का सख्त निर्देश दिया।

बता दें कि बीडीओ धर्मापुर काशी नाथ सोनकर सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र के रत्तीपुर गांव पहुचे। बीडीओ ने गांव के आवास के लाभार्थियो के घर पहुचकर उन्हें जल्द से जल्द आवास को कंप्लीट करवा लेने का निर्देश दिया। वही खटोलिया व बगंधरा गांव में कई आवास के लाभार्थी अभी तक आवास को बनवा नही सके हैं।
जिस पर बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए उन्हें निर्देश दिया कि वह अपना- अपना आवास जल्द से जल्द कंप्लीट करवा लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने उपस्थित सफाई कर्मियों को भी इस समय डेंगू के प्रकोप को देखते हुए लगातार साफ सफाई करने व दवाओं का छिड़काव करने का निर्देश दिया।
इस दौरान सक्रेटरी धर्मेंद्र राय, ग्राम प्रधान नीरज यादव व सुनील कुमार मौजूद रहे।













