सुइथाकला,संकल्प सवेरा जौनपुर ।गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर, जौनपुर के प्रांगण में 29/08/2022 को प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू एवं प्राचार्य बी के निर्मल के संरक्षकत्व में मेजर ध्यानचंद का जन्म दिन खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्रों एवं छात्राओं, एनएसएस के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने भाग लिया ।
छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ रमेश चंद्र सिंह ने खेल के गूढ़ रहस्य को बताया तथा बच्चों को मेजर ध्यानचंद के जीवन से जुड़े प्रसंगों को बताकर उनसे सीख लेने की अपील की। इसी क्रम में डॉ लालमणि प्रजापति ने खेल द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के बारे में बताया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री जितेंद्र सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह बिसेन ने किया इस अवसर पर डॉ नीलमणि सिंह, डॉ पंकज सिंह, विष्णु कांत त्रिपाठी, सत्य प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे













