वृद्धा आश्रम में नेत्र शिविर लगाकर 53 लोगो के आंखों की हुई जांच
संकल्प सवेरा,जौनपुर। जौनपुर के प्रेमराजपुर स्थित वृद्धा आश्रम में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आश्रम में रहे वाले 53 बुजुर्ग महिला पुरुष ने आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि सभी रोग और चश्मा जांच भी कराया
। रविवार के सुबह में आठ बजे शिविर का आयोजन अवध पैरामेडिकल कालेज व कुँवरदास सेवाश्रम अस्पताल की प्रबंध निदेशिका डॉ शकुंतला यादव की ओर से किया गया।
शिविर में नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि यह नेत्र शिविर हर छह महीने पर वृद्धा आश्रम में लगता रहेगा।शिविर में मोतियाबन्द के मरीजो को चिन्हित कर ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गयी।
डॉ आशीष विश्वकर्मा ने बृद्धजनो के चश्मे का नम्बर निकालकर बनवा कर देने की बात कही।दवा का वितरण महिमा यादव द्वारा किया गया।इस मौके पर रश्मि यादव,कविता,आफरीन बानो, सहित व्यवस्थापक रवि कुमार उपस्थित रहे।वृद्धा आश्रम के प्रबंधक हरिशंकर राय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।













