संकल्प सवेरा,बदलापुर। प्रशिक्षु एसडीएम डॉ. ललित मिश्रा एवं एसीएमओ डॉ. एससी वर्मा की संयुक्त टीम ने छह से अधिक निजी अस्पतालों में शुक्रवार की देर शाम तक छापा मारा। इस दौरान आठ निजी अस्पतालों के संचालकों को नोटिस जारी किया गया।
अभियान की भनक लगते ही कई नर्सिंग होम के संचालक शटर गिराकर भाग गए। टीम ने जौनपुर रोड स्थित राघव डाइग्नोस्टिक सेंटर, भारत चिल्ड्रेन अस्पताल, मालती बाल चिकित्सालय, बदलापुर क्रिटीकेयर, विशाल मेडिकल, एसएस क्लिनिक, शाहगंज रोड तथा
आर्यन क्लिनिक पर छापेमारी कर अस्पताल संचालकों को नोटिस दिया। सभी को तीन दिन के अंदर अस्पताल से संबंधित समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी













