पूर्वजों की धरोहर को संरक्षित रखें आज की युवा पीढ़ी-
पूर्व प्रधानाचार्य स्व. मैन बहादुर सिंह की पुण्य तिथि पर मूर्ति का हुआ अनावरण
![]()
संकल्प सवेरा,महराजगंज। आज की युवा पीढ़ी पूर्वजों द्वारा बताये गये रास्ते पर चलकर धरोहर को संरक्षित रखे ।जिससे गांव और गरीब के विकास करने में प्रेरणा मिलती है ।उक्त बातें कार्य क्रम के मुख्य अतिथि बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने कही ।
जानकारी के अनुसार दुर्ग देव जनता इंटर कालेज गद्दोपुर पूर्व प्रधानाचार्य स्व.ठाकुर मैन बहादुर सिंह की प्रतिमा का विधायक मिश्र ने मंत्रोचारण के बीच अनावरण किया ।

और कहा ये व्यक्तित्व के धनी थे विद्यालय को सवारने का कार्य किया थे आज की युवा पीढ़ी पूर्वजों की धरोहर को संरक्षित कर आगे बढ़ाए ।
कार्य क्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता प्रमुख पति विनय सिंह ने कहा स्व.मैन बहादुर सिंह एक शिक्षक के साथ साथ गरीबों के सुख दुख में तत्पर रहते थे ।और कहा बच्चे अपने लक्ष्य को देखते हुए मेहनत के साथ पढ़ाई करे जिससे लक्ष्य जरुर हासिल होगा ।

कार्य क्रम की अध्यक्षता उमा प्रताप सिंह,संचालक केशव सिंह ने किया ।मौैके पर प्रबन्धक रविन्द्र कुमार सिंह, प्रधानाचार्या इन्द्र प्रकाश सिंह,
संचालक संतोष सिंह,ज्योतिषी हरिश्चन्द्र दुबे,डाक्टर रामयश यादव,राजेश सिंह,गंगा सिंह, नरेंद्र सिंह,संजय सिंह,आल्हा सम्राट भौजदार सिंह सहित शिक्षक और ग्रामीण रहे ।












