संस्कार भारती द्वारा कान्हा महोत्सव आयोजित
श्री राधा कृष्ण रुप सज्जा में प्रतिभाग किया नन्हे-मुन्ने बच्चों ने
भव्य कार्यक्रम में सम्मानित हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों समेत अभिभावक
हर्षिता, भाग्य श्री, उज्जवल, सान्वी, पार्थवी, कृष्ण औवल
संकल्प सवेरा,शाहगंज /जौनपुर संस्कार भारती के तत्वाधान में गुरुवार की देर शाम कान्हा महोत्सव आयोजित हुआ। नगर के हनुमान गढ़ी लक्ष्मी नारायण वाटिका में आयोजित हुये महोत्सव में झांकी, रूप सज्जा प्रतियोगिता हुआ। साथ ही औवल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता 2 वर्गों में आयोजित हुआ। 60 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग लिया। प्रथम वर्ग में 3 साल तक और दूसरे वर्ग में 3 से 8 साल तक के बच्चों ने इसमें भाग लिया।
राधा वर्ग में क्रमशः हर्षिता सोनी अनषी सिंह पूर्णिमा गुप्ता एव लल्ला वर्ग में भाग्य श्री रुद्राक्ष अनमोल कृष्ण वर्ग में उज्जवल देवांश कान्हा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं युगल वर्ग में क्रमिसान्वी पार्थवी आकृति व आर्या, स्मृति एवं संस्कृति औवल रहीं ।झाकी प्रतियोगिता में क्रमशः कृष्ण किशन आर्यन नितिन पुरस्कृत हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कार भारती काशी प्रांत संगठन मंत्री दीपक शर्मा रहें वहीं अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल मोदनवाल ने किया। संचालन का निर्वाह योग गुरु वीरेंद्र यादव वीरु एवं स्वाति ने निभाया। प्रतियोगिता में बच्चों ने भगवान कृष्ण के विभिन्न रूप धारण किए। जिसमें बच्चों के माखन खाते हुए, बांसुरी बजाते, राधा के साथ डांस करने के रूप भी शामिल थे, जो लोगों के मन को मोह लेने वाले थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया गया।
संस्कार भारती के अध्यक्ष अमित जायसवाल ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के अन्त में बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल, अनिल मोदनवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि टप्पू, भुवनेश्वर मोदनवाल व क्षत्रिय महा सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह समेत तमाम लोगों ने श्री कृष्ण के स्वरूप बच्चों का आरती किया गया ।
इस दौरान वीरेंद्र वीरु, श्रवण अग्रहरि, राज कसेरा ,अजेन्द्र अग्रहरि, आनंद, विकास साहू, संदीप साहू, धीरज पाटिल,अरविंद अग्रहरि, अनमोल आर्ट, अवतार अग्रहरि वेद प्रकाश जयसवाल, सिम्पू अग्रहरि आदि मौजूद रहे।













