डूबने से नहीं हुई मौत सैलून संचालक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
संकल्प सवेरा,खुटहन थाना क्षेत्र के लखनीपुर निवासी सैलून संचालक की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से नया खुलासा हुआ है । रिपोर्ट के मुताबिक मृतक आनंद शर्मा की मौत तालाब में डूबने से नहीं हुई थी, बल्कि उसकी मौत सांस घुटने की वजह से हुई थी। पुलिस ने नए तथ्यों के आधार पर जांच की दिशा बदल दी है।
बताते चलें कि मृतक आनंद शर्मा (22) बीते 8 अगस्त को अपने चार दोस्तों के साथ सुल्तानपुर जिले के विजेथुआ महावीर धाम दर्शन करने गया था। उसके दोस्तों के मुताबिक रात में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। मंदिर परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने शव तालाब से निकाला। मृतक के दोस्त उपचार कराने की बात करते हुए उसे वाहन से लेकर सीएचसी बदलापुर ले गए।
डॉक्टरों के मृत घोषित करने पर चारों दोस्त शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। आनंद के पिता रामराज ने इस मामले में चारों को आरोपित बनाते हुए तहरीर दी थी। चूंकि मामला तीन थानों से जुड़ा है, इस वजह से मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।
युवक का गला दबाकर हुई थी हत्या
थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव के मुताबिक पीएम रिपोर्ट से मामला उलझ गया है। एक आशंका यह भी है कि पहले युवक का गला दबाया गया और फिर उसे तालाब में फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल सुल्तानपुर जिले के सूरापुर थाने में पड़ता है, जबकि शव बदलापुर सीएचसी से बरामद हुआ। मृतक के पिता ने तहरीर खुटहन थाने में दी। अलग-अलग जिलों और थानों के बीच का मामला होने के चलते मुकदमा अभी लिखा नहीं गया है।![]()
चारों दोस्तों के साथ आनंद दर्शन करने गया था अयोध्या
उन्होंने जानकारी दी कि इससे पहले चारों दोस्तों के साथ आनंद अयोध्या भी दर्शन करने गया था। उन्होंने कहा कि नए तथ्यों के आधार पर जांच का दायरा विस्तृत कर दिया गया है। उन्होंने घटना में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा भी किया












