एस एन फार्मेसी ऑफ कॉलेज प्रबंधक द्वारा हैंडपंप लगवा गया
संकल्प सवेरा,लखौवाँ जौनपुर। चौरा माता मंदिर लखौवाँ में एस एन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रबंधक संतोष अग्रहरि के द्वारा हैंडपंप लगवाया गया स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि चौरा माता मंदिर में श्रद्धालु आते थे और पानी की बहुत ही समस्या थी वे पानी को अपने घर से लाते थे
जिससे सही तरीके से पूजा पाठ करने में बहुत ही परेशानी हो रही थी लगभग 25 वर्षों से चौरा माता मंदिर पर पूजा पाठ होता था किसी का ध्यान पानी की व्यवस्था पर नहीं गया आज रक्षाबंधन के अवसर पर कालेज के प्रबंधक अग्रहरि समाज के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने जब देखा के यहां पानी की बड़ी समस्या हो रही है तो
उन्होंने अपने संपूर्ण खर्चे से वहां हैंडपंप लगवाया जिससे बाजार वासियों के साथ श्रद्धालुओं ने अग्रहरि जी को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा और माता से यही प्रार्थना किया की अग्रहरी जी को माता सदा खुश और प्रसन्न रखें और निरंतर समाज सेवा में लगे रहे












