एएनएम प्रशिक्षण संस्थान का हुआ शुभारंभ
शिक्षा व सुरक्षा को दे प्राथमिकता:जिलाधिकारी
संकल्प सवेरा,जौनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान का बुधवार शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भवन और सुविधाओं का जायजा लिया, सत्र में प्रवेशित अभ्यर्थीयो को बेहतर शिक्षा व सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिलाया।

करंजाकला एएनएम प्रशिक्षण संस्थान में कुल 50 अभ्यर्थीयो का चयन किया जा रहा है।जिन्हे संस्थान में ही रहने और शिक्षा देने का काम किया जा रहा है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रवेशित अभ्यर्थियों से बातचीत की और भवन का निरीक्षण भी किया,इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षको से बातचीत कि और बेहतर शिक्षा व सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया
।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, एसीएमओ डॉक्टर संतोष,डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, करंजाकला विकास खंड अधिकारी आरडी यादव, पंचायत सहायक अधिकारी रमेश यादव
,सहायक सांख्यिकीय अधिकारी सुरेंद्र, राजीव यादव, डीसीपीएम खुबैब रजा, चीफ फार्मासिस्ट अरविंद सिंह,फार्मासिस्ट सत्य लाल यादव, पंकज सर्वेश,अरविंद,शिवम, धीरज प्रमोद,रमेश यादव,सतीश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।












