मछलीशहर की इस ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के चुनाव का चढ़ा है पारा
संकल्प सवेरा जौनपुर विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत चौकी खुर्द में ग्राम प्रधान के चुनाव का का पारा चढ़ गया है। वास्तव में इस गांव में ग्राम प्रधान का चुनाव आगामी चार अगस्त को प्रस्तावित है।यह पूर्व में निर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती विद्या देवी मृत्यु के चलते रिक्त हो गयी। नामांकन पत्र वापस लेने के बाद दो प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में हैं। पूर्व प्रधान स्वर्गीय विद्या देवी की पुत्र वधू रंजना पाण्डेय चुनाव मैदान में हैं
तथा पिछले चुनाव में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ममता पाण्डेय भी दुबारा किस्मत आजमाईश कर रही हैं। पिछले चुनाव में भी जीत हार का फासला कम होने के इस बार का भी मुकाबला दिलचस्प है। आपको बताते चलें कि मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ही विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के कबीर पुर ग्राम पंचायत में भी प्रधान पद का चुनाव होने जा रहा है। चौकी खुर्द ग्रामपंचायत में चुनाव के लिए कुल 5 बूथ बनाए गए हैं। मतदान स्थल को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।












