अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है बृजेश कुमार सिंह विधान परिषद सदस्य
संकल्प सवेरा,जौनपुर। मड़ियाहू तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश बृजेश सिंह प्रिंसू रहे। निर्वाचन अधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू और तहसीलदार राम सुधार राम ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। जिसके तुरन्त बाद तहसील बार एसोसिएशन मड़ियाहूं के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राम लखन पटेल ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कंसराज यादव, महामंत्री देवेंद्र कुमार त्रिपाठी समेत सामुहिक रूप से निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
उसके बाद अधिवक्ता एवं कवि अमरजीत गौतम ने अपनी कविता के माध्यम से स्वागत गीत गाकर आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।समारोह को संबोधित करते हुए एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहां की बार और बेंच के संबंध में कहने की जरूरत नहीं है यह संबंध पूरी तरह मजबूत होता है अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है। उन्होंने कहा मैं अधिवक्ताओं के सहयोग से ही दूसरी बार एमएलसी बना हूं इसलिए मेरी शासन स्तर से जब कभी भी जरूरत होगी हम अधिवक्ताओं के लिए हमेशा खड़े मिलेंगे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से आशा करता हूं कि तहसील में आए वादकारी किसी भी तरह से परेशान ना हो और उनका हर काम सहजता के साथ हो सके। उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए गर्मी से निजात पाने के लिए जनरेटर की व्यवस्था देने की घोषणा किया। इसके पूर्व बतौर विशिष्ट अतिथि सिविल कोर्ट बोर्ड के अध्यक्ष समर बहादुर यादव महामंत्री भूपेंद्र रघुवंशी ने अपने संबोधन में प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए वाद
कारियों को न्याय देने में अधिवक्ताओं का सहयोग करें ।इदस मौके पर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं सुश्री अर्चना ओझा तहसीलदार मड़ियाहूं राम सुधार ने भी नवनिर्वाचित कमेटी को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दीया बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी मैं भी नवनिर्वाचित कमेटी के प्रति शुभकामना व्यक्त किया ।इसके पूर्व में अधिवक्ताओं ने तथा बार के निर्वाचित अध्यक्ष कंस राज यादव
महामंत्री देवेंद्र कुमार त्रिपाठी अशोक कुमार उपाध्याय शिव शंकर यादव मोहन लाल यादव पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह राजेंद्र प्रसाद दुबे राकेश गौतम घनश्याम मिश्रा अनिल शुक्ला राधा कृष्ण शर्मा लाल साहब सिंह दिनेश चंद्र मिश्र रामाश्रय यादव चंद्रेश यादव मोहन लाल यादव बृजेश उपाध्याय कमल
लोचन मित्र चंद्र प्रकाश दुबे आदि अनेक अधिवक्ताओं ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता बाढ़ के पूर्व अध्यक्ष सूर्यमणि यादव ने किया और कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल यादव एडवोकेट ने किया।












