पीड़िता को थाने में दवा खिलाकर गर्भपात का आरोप?
पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा 4 दिन से थाने में बैठा कर पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
![]()
संकल्प सवेरा,मड़ियाहूं। रिपोर्ट राधा कृष्ण शर्मा स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने मडियाहू कोतवाली में तहरीर देकर रामपुरनद्दी गांव निवासी आशीष जायसवाल पुत्र दिनेश कुमार पर आरोप लगाते हुये कहा है कि उसने बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया। वहां पर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया तथा होटल में और अन्य व्यक्तियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।
वहां पर आपस में बात कर रहा था कि इसे बेच दो और लोगों से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। जब इसका विरोध करती थी उसे मारा-पीटा जाता था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो भी बनाया गया था।
यह धमकी दी जा रही थी कि अगर तुम हमारी बात नहीं मानोगी तो वीडियो वायरल कर देंगे और तुम्हारे घर पर भेज देंगे। इतना ही नहीं वह सिविल न्यायालय जौनपुर में बीते 11 अप्रैल 2022 को कोर्ट मैरिज भी कर लिया था। जब युवती ने उसे घर ले जाने की बात कहा तो उसने कहा कि तुम पासी जाति की हो मैं घर पर नहीं रख सकता।
इतना नहीं लड़के के पिता, माता, बहन और भाई सभी ने उसे घर मे नही घुसने दिया। गाली देते हुए घर से बाहर निकाल दिया। इस घटना को लेकर युवती कोतवाली में तहरीर देकर चार दिन से न्याय की गुहार लगाई थी।युवती ने यह भी आरोप पुलिस पर लगाते हुए कहा है कि उसे इस संबंध में चार दिन से थाने में बैठाया गया था और मुझे रात्रि में महिला कांस्टेबल से पिटवाया गया।
मेरे पेट मे दो माह का गर्भ था।जबरदस्ती दवा भी पिलाई गई ।जिससे मेरी तवियत खराब हो गई । आज मंगलवार को पुलिस ने मुझे गाली देते हुए भगा दिए और आरोपित युवक को भी भगा रहे थे जिसको मेरे मामा व घर के परिजनों ने पकड़ लिया। इस पर एक सिपाही ने लाठी से मेरे मामा को मारते हुए उस आरोपी युवक को भगा दिया ।
जिसको लेकर थाना परिसर में हंगामा मच गया । मामला तहसील परिसर में पहुँचा जहाँ पर पीड़ित परिजनों ने हंगामा खड़ा कर पुलिस सहित आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे।इसकी सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुँच कर पीड़ित को थाने बुलवाकर मुकदमा लिखवाने की बात कही।












