संकल्प सवेरा, जौनपुर। बोल बम कांवरिया संघ का एक विशाल भव्य कावड़ शोभायात्रा शनिवार की सुबह हनुमान घाट से निकाला गया। इस विशाल शोभायात्रा में घोड़ा, हाथी, बैंड बाजा के साथ-साथ भगवान शिव की आकर्षक झांकी भी निकाली गई ।
शिव भक्त कांवरियों के साथ-साथ महिलाएं भी जुलूस में झूमती नजर आयी। शोभा यात्रा अपनी निर्धारित मार्ग चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा, सब्जी मंडी, सुतहट्टी चौराहा से होते हुए भंडारी रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर मेले के रूप में तब्दील हो गया। जहां से शिव भक्त कांवरिये ट्रेन द्वारा सुल्तानगंज से देवघर के लिए रवाना हो गए जहां से कावड़िए भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षण मंडल के सुभाष गर्ग, श्रवण कुमार, संतोष सेठ, गौतम सोनी, महासचिव विमल सिंह, विजय मास्टर, रंजीत अग्रहरि, संजीव चौरसिया, अमर जोहरी, संजय कुमार मोदनवाल, अजय सोनी, कृष्ण कुमार सेठ,अशोक कुमार, अच्छे लाल गुप्ता, शुभम कनौजिया, विनोद कुमार, मनीष सेठ, आशीष बोस, रामू मोदनवाल,
गुड़िया बम, साहब लाल साहू, प्रीतम सोनी, आलोक कुमार सहित सभी कार्यकर्ताओं ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम के अंत में बोल बम कांवरिया संघ अध्यक्ष सुधीर साहू ने जुलूस में आए हुए सभी कांवरियों तथा उसमें शामिल लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।












