बीडीओ ने बीसी सखी व रोजगार सेवकों के साथ किया बैठक, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
गौराबादशाहपुर। ब्लॉक सभागार के शहीद हाल मे बीडीओ काशी नाथ सोनकर ने रोजगार सेवकों व बीसी सखियों के साथ बैठक किया। बैठक मे उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बता दें कि मंगलवार को ब्लॉक सभागार के शहीद हाल मे बीडीओ धर्मापुर काशी नाथ सोनकर ने ब्लॉक क्षेत्र के समस्त ग्राम रोजगार सेवक व बीसी सखियों के साथ बैठक किया। बैठक मे बीडीओ काशी नाथ सोनकर ने निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतो मे जो भी कार्य मनरेगा के तहत करवाये जा रहे है उन कार्यों मे मनरेगा मजदूरों का भुकतान बीसी सखियों के माध्यम से ही किया जाय।
जिससे बीसी सखी अपने ड्यूटी को ग्राम पंचायतो मे जिम्मेदारी से निभा सके। बीडीओ ने ग्राम रोजगार सेवकों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपनी- अपनी नियुक्त ग्राम पंचायतो मे प्रतिदिन उपस्थित रहा करें। लापरवाही बरते जाने पर विभागीय कार्रवाई कि जाएगी।
इस दौरान एडीओ कोपरेटिव ब्रह्माजीत सिंह, प्रीतम मौर्य, ऋषभ सिंह, कामिनी सिंह, डिंपल पाण्डेय, अंजली यादव व अनीता गौतम उपस्थित रहे।












