विधुत कटौती के विरोध मे युवा छात्रो ने विभाग के अधिकारियों को सौपा ज्ञापन।
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र मे बीते कुछ महीने से विधुत की अघोषित कटौती को लेकर नगर के युवा छात्रों ने शांति पूर्वक विद्युत उपकेन्द्र मुंगराबादशाहपुर पहुंचकर विधुत विभाग के अधिकारियों को छः सूत्री ज्ञापन सौप कर विधुत ब्यवस्था ठीक करने की गुहार लगाई है।
इन प्रमुख मांगों में युवा छात्रों ने बिजली कटौती बंद करने के साथ ही लो वोल्टेज ठीक करने, विधुत को शेड्यूल के मुताबिक देने, जर्जर तारों को बदलने, लो वोल्टेज की समस्या दूर करने, ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तार पोल को बदलने, क्षेत्र में लाइन मैनो से ठीक से कार्य करने, ट्रांसफार्मर जलने पर शीघ्र बनाए जाने की शांति पूर्वक मांग की है। युवाओं ने आगे कहा है कि यदि विधुत विभाग द्वारा ब्यवस्था सही नही हुई तो युवा छात्र शांति पूर्वक सड़क पर उतरने को मजबूर होगें।
इस मौके पर मानस शुक्ला, रवि दुबे , आदर्श दुबे , शिव कुमार , रितेश सिंह, ऋषभ, अभिषेक , प्रभाष, लवकुश , सिद्धांत ,सचिन, शुभम , प्रतीक, रुद्राक्ष, विशाल , निखिल, श्वेतांक, दीपू , अमित ,सर्वेश आदि युवा छात्र मौजूद रहे।












