सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो घायल
![]()
संकल्प सवेरा शाहगंज / जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अरगूपुर कला गांव निवासी बाइक सवार दो लोग सड़क दुघर्टना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
क्षेत्र के अरगूपुर कला गांव निवासी 55 वर्षीय जगदम्बा दूबे व उसके छोटे भाई 35 वर्षीय वीरेंद्र प्रसाद दूबे पुत्रगण बद्री प्रसाद दूबे मंगलवार को अपने बाइक से दोनों भाई घर जा रहें थे कि अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर उक्त घायलों का प्राथमिक उपचार चल रहा है।












