गैंगरेप और पाक्सो एक्ट के अभियुक्त धराए
संकल्प सवेरा सुइथाकला| थाना क्षेत्र में हुए गैंगरेप के दो व पाक्सो एक्ट का एक अभियुक्त शनिवार की सुबह पुलिस के हाथ धरे गए|इलाकाई पुलिस द्वारा तीनो अभियुक्तों का चालान न्यायालय को भेज दिया है|विगत दस जुलाई को सुल्तानपुर जनपद निवासिनी महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले में इलाकाई पुलिस शनिवार सुबह जहाँ मामले के फरार अभियुक्तों में सौरभ सिंह और भोला हरिजन को थाना क्षेत्र के बरबसपुर तिराहे से धर कर गिरफ्तार कर लिया,
वहीं थाना क्षेत्र में पाक्सो एक्ट का वांछित चल रहा एक अभियुक्त रेहान ऊर्फ शोएब निवासी सरपतहाँ को सुइथाकला ब्लाक रोड से धर लिया गया|तीनो अभियुक्तों का चालान इलाकाई पुलिस द्वारा न्यायालय को भेज दिया गया|बता दे कि गैंगरेप के तीन अभियुक्त पुलिसिंग कार्रवाई मे जेल भेज दिए गए हैं|टीम में थानाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा कान्सटेबल शिजाऊद्दीन और अरूण मौर्या शामिल रहे|












