संकल्प सवेरा जौनपुर। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों के उपचुनाव के लिए आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि जिले स्तर पर यह अधिसूचना शुक्रवार को जारी की जाएगी, लेकिन निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक जनपद के 40 पदों के लिए चुनाव होगा। इसमें 5 ग्राम प्रधान और 5 क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल हैं, जबकि 30 पद ग्राम पंचायत सदस्य के हैं। जिनके लिए नामांकन पत्र 20 जुलाई को दाखिल होंगे।त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों के उपचुनाव के लिए आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
नामांकन पत्र 20 जुलाई को दाखिल होंगे। नामांकन पत्र तय तिथि को ब्लाक मुख्यालय पर सुबह दस से शाम चार बजे तक जमा किए जा सकेंगे। अधिसूचना मुताबिक 21 जुलाई को सुबह दस बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। जांच की प्रक्रिया के अगले दिन यानी 22 जुलाई को नामांकन पत्रों की वापसी दोपहर तीन बजे से पूर्व किया जा सकेगा। दोपहर तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। मतदान चार अगस्त को सुबह सात बजे शाम पांच बजे तक निर्धारित है। वोटों की गिनती पांच अगस्त को सुबह आठ बजे से होगी।
आयोग के निर्देश के क्रम में उपचुनाव की सार्वजनिक सूचना 16 जुलाई को जारी की जाएगी।क्षेत्र पंचायत मडि़याहूं के वार्ड नंबर 68 क्षेत्र पंचायत महाराजगंज के वार्ड नंबर 20 45 और 57 तथा क्षेत्र पंचायत रामपुर के वार्ड नंबर 55 के लिए पद रिक्त है। इसके अलावा जलालपुर, धर्मापुर, मछली शहर, मडि़याहूं, मुफ्तीगंज, रामनगर, रामपुर, शाहगंज, सुईथाकला और सिरकोनी ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 30 पद रिक्त हैं।
जनपद में ग्राम प्रधान के 5,0बीडीसी सदस्य के 5 तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के 30 पद रिक्त हैं। जिनके लिए उपचुनाव होना है। इसके लिए अधिसूचना जनपद स्तर पर शुक्रवार को जारी की जाएगी।- रामप्रकाश उप जिला निर्वाचन अधिकारी जौनपुर












