सीएमओ ने पूछा, आपको दवा मिली या बाहर की लिखी गई?
-लाभार्थी बोले, सभी दवाएं मिलीं, सीएमओ ने पीएचसी सोंधी में पीएमएसएमए दिवस पर संतुष्टि का स्तर जानने का प्रयास किया
-पीएनसी वार्ड में प्रसूताओं से पूछा, कितनी देर बाद पिलाया दूध, उत्तर मिला- प्रसव कक्ष में स्टाफ नर्स ने मेरा दूध बच्चे को पिलाया

जौनपुर,संकल्प सवेरा।  मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सोंधी का आकस्मिक निरीक्षण किया। वहां पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत लगे शिविर में आईं महिला लाभार्थियों से मिलकर उनको मिलने वाली सुविधाओं पर उनकी संतुष्टि का स्तर जानने का प्रयास किया। उनसे पूछा कि आपकी किस-किस चीज की जांच हुई? कोई दिक्कत तो नहीं हुई? आपको दवा यहां से मिली या बाहर से लाने के लिए बोला गया? सभी ने बताया कि उन्हें सारी दवाएं यहीं पर मिल गईं हैं। सभी ने अपनी जांचों व अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। 
सीएमओ ने स्वास्थ्यकर्मियों से गर्भवतियों की जांच, उनको मिलने वाली दवाओं तथा अत्यंत जोखिम वाली गर्भवती (एचआरपी) चिह्नित महिलाओं तथा दवा की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उनसे पूछा प्रसव पूर्व जांचों (एएनसी) में कितने की ब्लड, यूरिन, वजन, ब्लड प्रेशर और शूगर की जांच हुई है। इसके बाद उन्होंने रजिस्टर देखकर इन जानकारियों का सत्यापन किया।
वह पोस्ट नेटल चेकअप (पीएनसी) वार्ड में गईं जहां प्रसव के बाद मौजूद तीन लाभार्थियों से बात की। उनसे पूछा कि प्रसव के कितनी देर बाद बच्चे को दूध पिलाया? दूध के अलावा और कुछ बच्चे को तो नहीं दिया? इस पर उन्होंने कहा कि प्रसव कक्ष में ही स्टाफ नर्स ने मेरा ही दूध बच्चे को पिला दिया। लाभार्थियों ने कोई भी दिक्कत होने से इनकार कर दिया।
शनिवार को ही ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) का सत्र था। वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) डॉ रमेश चंद्रा से इस बारे में पूछताछ की तो सत्र की शुरुआत देर से होने के बारे में पता चला। उन्होंने बताया कि वैक्सीन देर से पहुंचने के कारण सत्र देर से शुरू हो पाया जिसपर उन्होंने आगे से किसी भी स्थिति में सत्र की शुरुआत में जरा भी देरी नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आप किसी भी स्थिति में वैक्सीन की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करायें और सत्र नियत समय पर ही शुरू हो।
इसके बाद वह वैक्सीन कोल्ड चेन की स्थिति देखने गईं। जहां वैक्सीन के रखरखाव, स्टाक रजिस्टर, लागबुक चेक किया। इसके बाद उन्होंने सभी के साथ बैठक की जिसमें संयुक्त राष्ट्र बाल आपातकोष (यूनीसेफ) की जिला मोबालाइजेशन समन्वयक (डीएमसी) गुरदीप कौर ने कहा कि जिस स्थान पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन हुआ वहां पर जगह बहुत कम है। अगली बार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन ऐसी जगह कराइए जहां पर लाभार्थियों के लिए ज्यादा जगह उपलब्ध हो। साथ ही उनके बैठने, पीने के पानी की उपलब्धता तथा शौचालय की साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था रहे। बैठक में इम्यूनाइजेशन ऑफिसर (आईओ) राहुल कुमार यादव, राम मिलन यादव, मेडिकल ऑफिसर (एमओ) डॉ मसूद अहमद खान, बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी भी मौजूद थे।
सीएमओ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में भी जानकारी ली। डॉ रमेश चंद्रा से पूछा कि अभियान से संबंधित पोस्टर, बैनर, पम्फलेट आदि मिले कि नहीं। उसका गांवों में प्रचार-प्रसार करवाया गया या नहीं। डॉ चंद्रा उन्हें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
 
	    	 
                                












