भीषण विधुत कटौती को लेकर ब्यपारियो ने की सभा,सड़क पर उतरने की दी धमकी
विरोध में काली बांधकर अपने दुकानों बैठे ब्यापारी![]()
संकल्प सवेरा,मुंगराबादशाहपुर।नगर एंव देहात क्षेत्र मे विधुत की मनमानी कटौती और तार न बदले जाने को लेकर ब्यपारियो ने ब्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता के नेतृत्व मे एक सभा कर विधुत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और चेतावनी दी गई विधुत की अघोषित कटौती बंद नही की गई तो ब्यापारी सड़क पर उतरने को मजबूर होगा।
ब्यपारियो ने विधुत कटौती के खिलाफ सुबह बांह मे काली पट्टी बांधकर अपनी अपनी दूकानों पर बैठे।इस बाबत उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को ब्यपारियो ने ज्ञापन भी सौपा है।
गौरतलब है मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र मे विधुत की मनमानी कटौती की जा रही है।24 घंटे मे महज 6 घंटे ही बिजली मिल पा रही है।भीषण उमस और गर्मी से नगर के लोग परेशान है उपर विधुत कटौती कोढ़ मे खाज का काम कर रही है।
एबीसी बंच कंडक्टर तार को लगे करीब 14 साल हो गये है पूरे नगर क्षेत्र जर्जर तार टूटकर लगातार गिर रहे है उसको बनाने की लिए विधुत सप्लाई बंद करनी पड़ती है।
नगर मे प्रति दिन विधुत तार जलकर हर मुहल्ले मे गिर रहे है।जर्जर तारों को विभाग द्वारा न बदलने तथा विधुत कटौती से तंग आकर ब्यपारियो द्वारा लामबंद होकर आलू मंडी मे एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे विधुत कटौती और जर्जर तारों को न बदलने पर आक्रोश जाहिर करते हुए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी गई।
ब्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता,तहसील अध्यक्ष विश्वामित्र गुप्ता, महामंत्री शिव कुमार लल्ला ने कहा कि 24 घंटे मे नगर के लोगो महज 4 से 5 विधुत मिल रही है।जर्जर तार रोज जलकर गिर रहे है यदि बिजली विभाग इन दोनो समस्याओं का समाधान नही करता है तो ब्यपारी सड़क पर उतरने को मजबूर होगा।शनिवार को ब्यापारियों ने बांह मे काली पट्टी बांधकर अपनी अपनी दूकानो पर बैठे।इस बाबत उपजिलाधिकारी को ब्यपारियो ने ज्ञापन सौप कर समस्या के समाधान करने और न होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी गई है।
इस मौके पर ब्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता,विश्वामित्र गुप्ता,विश्वनाथ जायसवाल, शिवकुमार लल्ला,शेरू उमरवैश्य,विजय केशरी,सुजीत जायसवाल, आशीष गुप्ता,मेराज मंसूरी,नंदलाल, अभिषेक केशरी,फूलचंद केशरी, उमाकांत केशरी,मोनू जायसवाल, माधवेन्द्र सिंह,गुड्डू अंसारी,विश्वनाथ गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता,नीशूकेशरी,तंमय गुप्ता, हिमाशूं गुप्ता सहित सैकड़ो ब्यपारी मौजूद थे।












