संकल्प सवेरा जौनपुर की SOG टीम (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने सुल्तानपुर में छापेमारी करते हुए तीन लुटेरों को दबोचा है। टीम उन्हें अपने साथ लेकर वापस लौट गई है। इस बीच सुल्तानपुर पुलिस भी जौनपुर पुलिस के साथ मौजूद रही।
कोतवाली देहात थाना अंतर्गत भुलकी गांव में गुरुवार शाम 7 बजे के आसपास जौनपुर की SOG टीम और सुल्तानपुर पुलिस की टीम की जब 3 गाड़ियां गांव में पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मुखबिर से मिले इनपुट और सर्विलांस से ट्रेस लोकेशन के आधार पर टीम ने भुलकी स्थित इस्तिखार के घर पर दबिश दिया।
वहां से तीन लुटेरों को दबोचा है। तीनों लखनऊ के निवासी बताए जा रहे हैं।पुलिस टीम गांव में करीब 2 घंटे रही। जांच पड़ताल करने के बाद आरोपियों को साथ लेकर गई है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों जौनपुर में सोने की बड़ी लूट के मामले में सभी की गिरफ्तारी हुई है। आरोपियों में से एक की इस्तिखार के घर रिश्तेदारी थी ऐसे में बुधवार दोपहर यह यहां पहुंचे थे












