पूर्व सांसद व केराकत विधायक तूफानी सरोज का मनाया गया जन्मदिन
![]()
संकल्प सवेरा,जफराबाद।शनिवार को जफराबाद सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद व केराकत विधायक तूफानी सरोज का 66वां जन्मदिन केक काटकर मनाया। तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर डॉ. सरफराज खान ने कहा की तूफानी सरोज जमीनी नेता है।
हमेशा सब के दुख सुख में सहयोग करते हैं। कोई काम लेकर इनके पास जाता है तो निराश होकर नहीं वापस आता। सुभासपा नेता डॉ जेपी सिंह ने कहा भाई तूफानी सरोज गरीबों और मजलूमो की लड़ाई सदन से लेकर सड़़क तक लड़ने का कार्य करते हैं। जफराबाद विधानसभा के महासचिव शिव मूरत सरोज ने कहा भाई तूफानी सरोज जनता के साथ कार्यकर्ताओं का भी सम्मान करते हैं। सब की आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जेपी सिंह तथा संचालन जमाल हाशमी ने किया। इस मौके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शिव संत यादव, अनिल फौजी, प्रदीप वर्मा, माया शंकर, अखिलेश यादव, भैयालाल,सिराज, हाजी फखरुद्दीन, अब्दुल्ला, कय्यूम, तहजीब, खालिद, हाजी अलाउद्दीन, मनोज, कांता यादव, सिराज अहमद, उमाशंकर पाठक, अनुराग शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।












