डॉ0 अनुज प्रताप सिंह का असिस्टेंट प्रोफेसर में हुआ चयन
संकल्प सवेरा,सिकरारा।क्षेत्र के टिकरी निवासी डॉ0 अनुज प्रताप सिंह का चयन उच्चतर सेवा चयन आयोग उ0प्र0 के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर प्राचीन इतिहास के पद पर होने पर परिवार से लेकर गांव में खुसी की लहर दौड़ पड़ी।
अनुज प्रताप सिंह ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने पिता डॉ0 विजय बहादुर सिंह और बड़े पिता डॉ0 समर बहादुर सिंह को दिया ।












