कार की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध की मौत![]()
संकल्प सवेरा,नौपेड़वा(जौनपुर) वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर बक्शा थाना क्षेत्र के समीप ग्याहरहवी मील के पास चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 62 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव व दुर्घनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है।
थाना क्षेत्र के पुराशेर खां रन्नो निवासी मुस्लिम अब्बास उर्फ छोटई शनिवार की शाम खेत की बुआई हेतु मक्का आदि बीज खरीद कर करीब 5 बजे बाइक से नौपेड़वा से घर जा रहें थे। छोटई जैसे ही घटनास्थल पहुँच अपने घर की तरफ मुड़े पीछे से लखनऊ की तरफ जा रही कार की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय लोग घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उधर कार में सवार लोग पीछे चल रही दूसरी वाहन में बैठ दुर्घनाग्रस्त कार छोड़कर फरार हो गए।












